STORYMIRROR

Vikas Sharma

Abstract Inspirational Others

3  

Vikas Sharma

Abstract Inspirational Others

बटन

बटन

1 min
138

एक छोटा सा बटन

शर्ट संवार संवार देता है

एक छोटा सा

पैंट पर इज्जत सम्हाल देता है


कोई गलत बटन टूट जाये

किसी गलत अवसर पर टूट जाये

तो ये छोटा सा बटन अच्छे अच्छों

बनी बिगाड़ देता है


बटन आपको बाँध कर रखता है

बटन आपको अनुशासित रखता है

बटन आपको आपके शरीर के

घटने बढ़ने का अहसास कराता है


पंखे का बटन

पंखे को संयमित रखता है

लाइट का बटन

खर्चो को वश में रखता है


सुई में धागा

धागे से बटन

इनसे कोई सीखे

एकता का पठन


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract