STORYMIRROR

Vikas Sharma

Abstract Inspirational Children

4  

Vikas Sharma

Abstract Inspirational Children

सीता तो शक्ति भी हैं बेटियां

सीता तो शक्ति भी हैं बेटियां

1 min
339

जनक की सीता हैं बेटियां 

तो शिव की शक्ति भी हैं बेटियां 

बहती हुई शीतल धारा हैं बेटियां 

तो प्रचंड अग्नि ज्वाला भी हैं बेटियां -1


माँ के अंश का टुकड़ा हैं बेटियां 

तो पिता का मान हैं बेटियां 

भाई के लिए दुआ हैं बेटियां 

तो बहिन की परछाई हैं बेटियां -2


कहीं लक्ष्मी तो कहीं सरस्वती हैं बेटियां 

तो कहीं काली स्वरूपा हैं बेटियां 

कहीं गंगा तो कहीं यमुना हैं बेटियां 

तो कहीं सरस्वती कहीं नर्मदा हैं बेटियां -3


पहले बेटी फिर बहिन हैं बेटियां 

तो कहीं पत्नी तो पुत्रवधू हैं बेटियां 

तो फिर सृष्टि की जननी हैं बेटियां 

तो कही ममता की मूरत हैं बेटियां -4


माँ के आँगन की तो पिता की पगड़ी की इज्जत हैं बेटियां 

भाई के अभिमान की तो बहिन की सच्ची सहेली हैं बेटियां 

एक अनजान पुरुष की अर्धागनी हैं बेटियां 

तो एक नए घर की पहचान हैं बेटियां -5


कहीं माँ मरियम तो कहीं झाँसी की रानी हैं बेटियां 

कहीं मदर टेरेसा तो कहीं इंदिरा गाँधी हैं बेटियां 

कहीं कल्पना चावला तो कहीं सानिया मिर्जा हैं बेटियां 

कहीं भारतीय सेना की शान हैं बेटियां -6


बेटियां हैं तो हम हैं आप हैं 

बेटियां नहीं तो घर अभिशाप है 

कहीं घर में गीता तो कहीं कुरान हैं बेटियां 

कहीं गुरु की वाणी तो कहीं बाइबिल हैं बेटियां -7


सबसे अधिक बोझ सहने वाली धरती माँ हैं बेटियां 

तो पापों को धोने वाली गंगा माँ हैं बेटियां 

किसान की लहलहाती फसल हैं बेटियां 

तो सिर का मुकुट और सरताज हैं बेटियां -8



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract