STORYMIRROR

Vikas Sharma

Tragedy

4  

Vikas Sharma

Tragedy

आजादी महोत्सव

आजादी महोत्सव

2 mins
277


महोत्सव, किस चीज का महोत्सव

ओह हो- आजादी का महोत्सव

हाँ चलिए ना मनाते हैं आजादी का महोत्सव


स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान बेकार हो गए

हम इस देश की ओछी राजनीती के गुलाम हो गए

हाँ चलिए ना मनाते हैं आजादी का महोत्सव


अनपढ़ -चोर -डाकू -घोटालेबाज विधानसभा -संसद में पदासीन हो गए

बलात्कारी -व्याभिचारी -दुराचारी स्वयंभू धर्मगुरु -आश्रमों के मालिक हो गए

हाँ चलिए ना मनाते हैं आजादी का महोत्सव


बॉलीवुड में नित रोज अभिनेत्रियों के कपडे कम कम और कम होते जा रहे हैं

वेब-सीरीज -धारावाहिकों -फिल्मों में खुले आम अपशब्द -गाली गलौज -नंगे दृश्य बढ़ते जा रहे हैं

हाँ चलिए ना मनाते हैं आजादी का महोत्सव


देखो वीर जवानों अपने खून पे ये इल्जाम ना आये ,

माँ ना कहे की मेरे बेटे वक़्त पड़ा तो काम ना आये

आज -मुझे खूब सारा दहेज़ और रईस बहु ला दे रे मेरे प्यारे बेटे

हाँ चलिए ना मनाते हैं आजादी का महोत्सव


मेरा नाम करेगा रोशन जग में मेरा राजदुलारा

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा ,बेटा हमारा ऐसा काम करेगा

आज -बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है

हाँ चलिए ना मनाते हैं आजादी का महोत्सव


इस आजादी से वो अंग्रेजों की गुलामी अच्छी थी

हर ह्रदय में ज्वाला और माँ भारती थी

आज छल -कपट -झूठ -मक्कारी -धन -चोरी

हाँ चलिए ना मनाते हैं आजादी का महोत्सव


सिकुड़ते परिवार -टूटते रिश्ते -हम दो हमारे दो

बढ़ते अनाथालय -वृद्धाश्रम -बेबसी लाचारी

हाँ चलिए ना मनाते हैं आजादी का महोत्सव


हाँ हम आधुनिक हो गए पर ऊपर से बाहरी तौर पर

अंदर से ह्रदय से दिलोदिमाग से संकीर्ण बहुत संकीर्ण हो गए

हाँ चलिए ना मनाते हैं आजादी का महोत्सव।

-


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy