STORYMIRROR

Vikas Sharma

Abstract Inspirational Children

4  

Vikas Sharma

Abstract Inspirational Children

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन

1 min
273

एक धागे ने ये कैसा बाँधा बंधन

बहन की रक्षा के लिए भाई ने दिया वचन

मरते दम तक निभाऊंगा मैं ये कसम

बहन की रक्षा के लिए भाई ने दिया वचन


आज अमूमन ना वो धागा है ना वो भाई

आज राखी भी चढ़ गई फैशन की चढ़ाई

प्रेम सूत्र चढ़ गया दिखावे की भेंट

मिठाई की जगह हो गया चॉकलेट का टेस्ट


आज बहन क्या लाई कैसा लाई

उसी हिसाब से तो नेग देगा भाई

कहाँ गया वो दर्द -प्रेम -सम्मान

कहाँ गया वो सिर पर हाथ रखने का मान


राखी रक्षा सूत्र नहीं खिलौना बन गई

शक्तिमान -डोरेमोन -बैट बॉल रंग चढ़ गई

मोली की जगह रेशमी -चाँदी -सोने की राखी बढ़ गई

बहन के लिए शगुन भी इज्जत -बेइज्जती बन गई


कहाँ है बहन कहाँ है भाई

अब तो है बराबरी की लड़ाई

शुद्ध देशी घी के रिश्ते हुए गुमनाम

माया -स्वार्थ -लालच ने ले लिया रिश्तों का नाम


फिर भी भारत भूमि पर

रिश्तों का नाम है

कहीं ना कहीं आँखों में शर्म और ईमान है

आज भी जिन्दा हैं त्यौहार और धर्म


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract