बस इतना याद रखना तू
बस इतना याद रखना तू
बस इतना याद रखना कि लौट कर आना है तुझको,
कोई दो पलो से नहीं सालो से इंतजार तेरा कर रहा है,
तुम जिस गली जिस मोड़ पर छोड़ गए थे,
वो भी गवाह हैं इस बात के कि
उसने अपने कदम वही रोक लिए थे हमेशा के लिए,
कोई शिकवा कोई शिकायत नहीं की तुझसे,
तेरे इंतजार में आँसू भी अपने छिपाये जग से,
हर इल्ज़ाम हर ताना अपनो का सहा हँस हँस के,
तेरा नाम भी ना लिया अपनी जुबान पर कभी,
खुद को बदनाम कर लिया पर प्यार को बदनाम ना
होने दिया बस इतना याद रखना तू,
बहारों का मौसम उसकी जिंदगी में रहा सदा ही,
क्योंकि पतझड़ में भी उसने सींचा अपने प्यार को
आंसुओं से,
अब और देर ना करना तू कि ये सांसे थम जाए,
बस इतना याद रखना कि तेरी यादों में कोई जी रहा है,
इंतजार उसका खत्म होगा तेरे लौट के जाने पर,
लौट आ अब तो तू कोई तुझको पुकार रहा,
बस इतना याद रखना तू की कोई सावन की तरह तेरे
इंतजार में है आँखें बिछाये,
बीत गए के सावन तेरे इंतजार में अब का सावन तेरे
संग बीते इस इंतजार में कोई,
बस इतना याद रखना तू कभी ना भूलना कि कोई
तेरे इंतजार में जी रहा ।

