STORYMIRROR

Jayantee Khare

Abstract Romance Inspirational

4  

Jayantee Khare

Abstract Romance Inspirational

क़ुदरत की उल्फ़त

क़ुदरत की उल्फ़त

1 min
371

इक दिन आसमां था नीला

तस्वीर यूँ सजी क़ुदरत की

हरी हरी चुनर सी बिछी

घाटी थी एक पर्बत की


हवाओं ने सोये गुलशन से

महकाने की हसरत की

जाफ़रानी सूरज ने फ़िर

धीरे धीरे ऊपर शिरक़त की


कलियों को गुदगुदाने की

भँवरों ने धीमे से हरकत की

खिलती कलियों ने शर्मा कर 

सुर्ख़ अपनी रंगत की


शाख़ों पर पत्ते मुस्कुराये

पेड़ों ने झूलों सी फ़ितरत की

बह उठी शबनम की धारें

जब गरमी हुई क़ुरबत की


रात ऐसी ख़ूबसूरती से

ख़त्म हुई फुरक़त की

महका मन खिली वादियां 

तामीर हुई इक जन्नत की


हुआ मिलन दो दिलों का

बीत गयी घड़ी ख़ल्वत की

जी ली कुछ तुमने कुछ मैंने

ऐसी थी कहानी उलफ़त की।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract