STORYMIRROR

Jayantee Khare

Inspirational

3  

Jayantee Khare

Inspirational

घर में अब बसर करते हैं

घर में अब बसर करते हैं

1 min
22

बहुत छानी ख़ाक सड़क की घर में अब बसर करते हैं

शह्र बंद है चलो थोड़ा भीतर का सफ़र करते हैं


इस के कितने कोने अँधेरे हैं

जहाँ उदासियों के बसेरे हैं

मकड़ियों के कई जाले हैं 

तो वीरानगी के डेरे हैं

उनको नई रोशनी मयस्सर करते हैं


इस मकां के कुछ यूँ नज़ारे हैं

कुछ गहराती दरारें हैं

मकीं कब के जा चुके हैं

गलियारों में तन्हाई के ठिकाने हैं

चंद खुशियाँ अब इसको नज़र करते हैं


वक़्ती परतें उधड़ रहीं हैं

गमगीनियाँ रिस रहीं हैं

किरीचें हर तरफ़ बिख़र रही हैं

हर कदम पे चुभ रहीं हैं

थोड़ा रंग रोगन आओ उस डगर करते हैं


भाग दौड़ ज़िन्दगी में है

अपनों के लिए फ़ुर्सत किसे है

ये आफ़त है न कि मजबूरी है

थोड़ा थमना भी जरूरी है

आज अपनों की इस घर की भी क़दर करते हैं


बहुत छानी...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational