मित्र दिवस
मित्र दिवस

1 min

84
सुन ले दिल की दोस्त वही है
पढ़ ले मन को दोस्त वही है
जब उदास हो बड़े प्यार से
जो बहला दे दोस्त वही है
बिगड़ी बात को पल दो पल में
जो सुलझाए दोस्त वही है
जब भी चाहो आडम्बर बिन
जो मिल पाए दोस्त वही है
बरसों दूर रहे जो फिर भी
अपनापन दे दोस्त वही है
जीवन भर का अटल भरोसा
जो दे पाए दोस्त वही है
सुख दुख में जो सबसे आगे
दौड़ के आये दोस्त वही है
इस जीवन के हर पड़ाव में
साथ निभाये दोस्त वही है
उमर जनम की न हो सीमा
निश्छल मन से दोस्त वही है!