STORYMIRROR

Jayantee Khare

Others

4  

Jayantee Khare

Others

मित्र दिवस

मित्र दिवस

1 min
52

सुन ले दिल की दोस्त वही है

पढ़ ले मन को दोस्त वही है


जब उदास हो बड़े प्यार से

जो बहला दे दोस्त वही है


बिगड़ी बात को पल दो पल में

जो सुलझाए दोस्त वही है


जब भी चाहो आडम्बर बिन

जो मिल पाए दोस्त वही है


बरसों दूर रहे जो फिर भी

अपनापन दे दोस्त वही है


जीवन भर का अटल भरोसा

जो दे पाए दोस्त वही है


सुख दुख में जो सबसे आगे

दौड़ के आये दोस्त वही है


इस जीवन के हर पड़ाव में

साथ निभाये दोस्त वही है


उमर जनम की न हो सीमा

निश्छल मन से दोस्त वही है!


Rate this content
Log in