भूख
भूख
भूख तो सबको लगती है
पापी पेट का सवाल है
कोई भरपेट खाता है
किसी का बुरा हाल है
रोटी की हो भूख
पानी पीकर सुनना पड़ता है
अपने ही भूख पर खुद
अपनों को रहना पड़ता है
यह भूख ही तो है
खुद अपनों से लड़ना पड़ता है
कभी रूखी सुखी मिल जाए
कभी भूखे पेट सोना पड़ता है।
