STORYMIRROR

Ritu Rose

Inspirational

4  

Ritu Rose

Inspirational

आसमान

आसमान

1 min
294


कब तक सुनेगी दुनिया को

 इसे पंख कतरने आते हैं

जो नहीं किसी की सुनते

वह हौसलों की उड़ान भर जाते हैं

कोशिश तो करके देख

नहीं बेकार किसी की जाती

रोशन कर देती है दुनिया

दिए से लगकर बाती

क्यों देख रही है उन कदमो को

 जो मंजिल तक ले जाएं

ऐसे कर ले बुलंद हौसले

खुद के निशा बनाए

आखिर कब तक पगली तकती रहेगी तू

अपने लिए तू खुद में संचार कर

उड़ जा आसमान की ओर उनका बाहों में भर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational