Ritu Rose

Drama Romance Inspirational

4  

Ritu Rose

Drama Romance Inspirational

चांद बन जाना

चांद बन जाना

1 min
380


तुम चांद बन जाना मैं सितारा बन जाऊंगी

तुम जीवन साथी मेरे में रिश्ता प्यार निभाऊंगी

1

प्यारे प्यारे बंधन है प्यारे हैं फरिश्ते

रूहू में उतर जाते हैं यह इतने प्यारे रिश्ते

नाराजगी भी आपकी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी

तुम

 तुम

2

आसमा है दिल मेरा तुम चांद बनकर रहने लगे

सांसे बन गए आपकी आप हमसे कहने लगे

आप भी हैं धड़कन मेरी बिना आपके मैं मर जाऊंगी

तुम

तुम

3

जल जाऊंगी बाती बनकर जो तुम नहीं संभालोगे

करते हो मोहब्बत मुझसे आकर गले लगा लोगे

खुद को लूंगी समेट में इतना सवर जाऊंगी

तुम

 तुम

4

दूरियां भी अक्सर नजदीकियां बन जाती हैं

मेरी रूह तेरी जान बनकर तेरे पास चली आती है

तुम मेरे दिल की धड़कन हो मैं भी सांस बन जाऊंगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama