चांद बन जाना
चांद बन जाना
तुम चांद बन जाना मैं सितारा बन जाऊंगी
तुम जीवन साथी मेरे में रिश्ता प्यार निभाऊंगी
1
प्यारे प्यारे बंधन है प्यारे हैं फरिश्ते
रूहू में उतर जाते हैं यह इतने प्यारे रिश्ते
नाराजगी भी आपकी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी
तुम
तुम
2
आसमा है दिल मेरा तुम चांद बनकर रहने लगे
सांसे बन गए आपकी आप हमसे कहने लगे
आप भी हैं धड़कन मेरी बिना आपके मैं मर जाऊंगी
तुम
तुम
3
जल जाऊंगी बाती बनकर जो तुम नहीं संभालोगे
करते हो मोहब्बत मुझसे आकर गले लगा लोगे
खुद को लूंगी समेट में इतना सवर जाऊंगी
तुम
तुम
4
दूरियां भी अक्सर नजदीकियां बन जाती हैं
मेरी रूह तेरी जान बनकर तेरे पास चली आती है
तुम मेरे दिल की धड़कन हो मैं भी सांस बन जाऊंगी।