STORYMIRROR

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Tragedy

4.5  

Vijay Kumar उपनाम "साखी"

Tragedy

भरोसे की दुकान

भरोसे की दुकान

1 min
356


बरसों की भरोसे की दुकान टूट गई है

ज़माने के मतलबी रिश्तों से रूठ गई है

अब भरोसे शब्द से, भरोसा उठ गया है,

खुद की सांसें, खुद से झूठ बोल गई है


विश्वास की दुनिया, विश्वासवालों से ही,

भरी महफ़िल में सरेआम लूट गई है

हम विश्वास में, विश्वास में ही रह गये हैं,

अपने लोगों से जिंदगी भूत बन गई है

बरसों की भरोसे की दुकान टूट गई है


वो आज हमे पे इल्जाम लगाने लगे हैं,

जिनकी मेरी वजह से जिंदगी कूल हुई है

भरोसा टूटने की वजह, अपनों का दगा है,

बिना बरसात उन्होंने हमें सूखे में ठगा है,


यकीन -यकीन में जिंदगी मेरी सूख गई है

फिर भी तू रख खुद पे यकीं अटूट साखी,

इससे टूटी कश्ती भी कोहिनूर बन गई है

बरसों की भरोसे की दुकान चाहे टूट गई है

खुद पे यकीं से जिंदगी मीठे अंगूर बन गई है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy