STORYMIRROR

Ritu Garg

Tragedy

4  

Ritu Garg

Tragedy

दहेज

दहेज

1 min
317

तुझे मजबूत बनना होगा

कुरीतियों से लड़ना होगा।


कोख में ही पाठ पढ़ाया,

बलि वेदी पर नहीं चढ़ना होगा।

संयम शील आचरण कर,

कुठाराघातों से बचना होगा।

तुझे मजबूत बनना होगा।


निर्मोही अहंकारियों के बीच,

तुझे पलना बढ़ना होगा।

कदम संभल कर रखना होगा,

आत्मविश्वास से बढ़ना होगा।

तुझे मजबूत बनना होगा।


संसार में आकर तुम्हें,

खुली आंखों से देखना होगा।

दुनियादारी की चकाचौंध से बचना होगा,

कसौटी पर खरा उतरना होगा।

तुझे मजबूत बनना होगा।


स्वपन स्नेहिल सजाकर,

आंखों से ममता बरसा कर।

गमों की परछाइयों से बच कर,

तुझे संभल कर चलना होगा।

तुझे मजबूत बनना होगा।


जीवन के झंझावतों से टकराकर,

तुझे आगे बढ़ते रहना होगा।

दहेज की कुरीतियों से टकराकर,

नवयुग का निर्माण करना होगा।

तुझे मजबूत बनना होगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy