STORYMIRROR

Sonam Kewat

Tragedy

4  

Sonam Kewat

Tragedy

लाचार माँ-बाप

लाचार माँ-बाप

1 min
218

अगर पढ़ रहे हो तो मैं चाहती हूं 

मेरी यह कविता तुम्हारे दिल को छू जाए 

मेरी तरह तुम भी एक कदम उठाना 

हो सकता है दिन बदलाव जरूर आए 


मेरे यहां एक परिवार मां बाप ने 

खुद को फांसी लगाकर मार डाला 

लोग तमाशा देखते हुए कह रहे थे 

हाय राम, ये क्या गुनाह कर डाला 


दरअसल उनकी बेटी का बलात्कार हुआ था 

पर कीचड़ भी उसी पर उछाला गया 

आरोपी तो बड़े पैसे वाले थे इसलिए 

पीड़ितों को उनके घर से निकाला गया 


बेटी को खो चुके थे पर ये क्या कम था 

कि लोग बेटी को चरित्रहीन कहने लगे

शायद गरीब होना पाप है यही सोच कर 

उनकी आंखों से आंसू बहने लगे 


अगर साथ नहीं दे सकते गम में तो

सच को दबाने का तुम्हें हक नहीं है 

बेटा बड़े बड़े आरोप करते रहे पर

मां-बाप को अपने बेटे पर शक नहीं है


यही होता कहीं रईसी मां बाप 

बेटे को बचाने के लिए लड़ता है तो 

कहीं कोई लाचार मां बाप बेटी को 

इंसाफ दिलाने के लिए तड़पता है!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy