STORYMIRROR

Umesh Shukla

Tragedy

4  

Umesh Shukla

Tragedy

उमेश शुक्ल के हाइकु

उमेश शुक्ल के हाइकु

1 min
289

नई शिक्षा नीति का शोर

कक्षाएं तज शिक्षक हो गए हैं मोर

युवा रोजी के लिए चकोर


रुपये रुपया को खींचते हैं

भरोसा न हो तो कुछ दांव लगाओ

यत्न से कुछ मत्स्य पाओ


एक परिसर में स्वच्छता शिविर

चाय समोसे हथियाने को हर कोई अधीर

फिर मंजर में कर्कट निविड़


ईमानदारी औ श्रम पर आख्यान

शहरों में चमचमाते संगमरमर के कई मकान

रोज सुविधा शुल्क से जत्नपान


मंदिर पर लगाया बड़ा भंडारा

पूड़ियां कम खपें दमखम लगा दिया सारा

कुकुर टोली करती रही चीत्कार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy