इंतजार
इंतजार
एकतरफा थी मोहब्बत मेरी
एकतरफा था मेरा प्यार
अब कैसे बताऊं उनको मैं
कितना किया उनका इंतजार
हर पल उनके प्यार को तरसी
एक झलक उनको देखने को तरसी
करने को उनसे मै बाते तरसी
उनको पलभर पाने को तड़पी
इतना किया उनका मैने इंतजार
कि उनकी गोद में सर रख मरने को तरसी।

