STORYMIRROR

Vishnuuu X

Tragedy

4  

Vishnuuu X

Tragedy

बेटे भी घर छोड़ जाते हैं

बेटे भी घर छोड़ जाते हैं

1 min
365


जो तकिये के बिना कहीं भी सोने से कतराते थे,

आकर कोई देखे तो, वो कहीं भी अब सो जाते हैं,

खाने में सौ नखरे वाले, अब कुछ भी खा लेते हैं,

अपने रूम में किसी को भी नहीं आने देने वाले,

अब एक बिस्तर पर सबके साथ एडजस्ट हो जाते हैं,

बेटे भी घर छोड़ जाते हैं।


घर को मिस करते हैं, लेकिन, कहते हैं "बिल्कुल ठीक हूँ"

सौ-सौ ख्वाहिश रखने वाले, अब कहते हैं "कुछ नहीं चाहिए"

पैसे कमाने की जरूरत में, वो घर से अजनबी बन जाते हैं

बेटेे भी घर छोड़ जाते हैं।


बना बनाया खाने वाले, अब वो खाना खुद बनाते हैं,

माँ, बहन, बीवी का बनाया

अब वो कहाँ खा पाते हैं,

कभी थके-हारे भूखे भी सो जाते हैं,

बेटे भी घर छोड़ जाते है।


मोहल्ले की गलियां, जाने-पहचाने रास्ते,

जहाँ दौड़ा करते थे अपनों के वास्ते,

माँ बाप यार दोस्त सब पीछे छूट जाते हैं,

तन्हाई में करके याद, लड़के भी आँसू बहाते हैं,

बेटेे भी घर छोड़ जाते हैं।


नई नवेली दुल्हन, जान से प्यारे भाई-बहन

छोटे-छोटे बच्चे, चाचा-चाची, खाला-फूफ़ी,

सब छुड़ा देती है साहब, ये रोटी, कमाई और पढ़ाई,

मत पूछो इनका दर्द वो कैसे छुपाते हैं,

बेटियाँ ही नही साहब, बेटे भी घर छोड़ जाते हैं।    


Rate this content
Log in