STORYMIRROR

Vishnuuu X

Drama Inspirational Thriller

4  

Vishnuuu X

Drama Inspirational Thriller

ये है नया इंडिया

ये है नया इंडिया

1 min
235

तुम कड़वे नीम के जैसी हो, मैं मीठा शक्कर-पारा हूँ,

तुम बाल नोचती हेजलवुड, मैं शान से खड़ा पुजारा हूँ।


जब जीत नहीं पाती हो तब, तुम फिर औकात में आती हो,

फिर शांत रहाणे से, कवर ड्राइव पर जमकर चौका खाती हो।


मैं घायल टीम इंडिया और तुम हो घमंड वो गाबा का,

वो क्या हारे जिस पर आशीष हो काशी वाले बाबा का।


तुम टिम पेन की धमकी और मैं अश्विन का विश्वास प्रिये,

तुम 36 पर ऑल आउट हो, मैं लिए जीत की आस प्रिये।


तुम मिचेल स्टार्क की बाउंसर हो, मैं ऋषभ पंत सा कूल प्रिये,

मैं यंग सिराज का जज़्बा हूँ, तुम RACISM की भूल प्रिये।


तुम जितनी बार पटकती हो, मैं फिर लौट कर आता हूँ,

तभी तो टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन हो जाता हूँ।


हमें पोस्टर बॉय नहीं बनना, अब करो एफर्ट की बात प्रिये,

है यंग भले ही ये इंडिया, पर हिम्मत है फौलाद प्रिये।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama