भगवान रूपी चिकित्सक
भगवान रूपी चिकित्सक
हे महान चिकित्सक श्री मुकेश फोगला जी!
आपसे मिलकर हमें हिम्मत मिलती है...
और दिन-ब-दिन हमारा आत्मविश्वास
बढ़ता जा रहा है...!
आज बेशक़ हम असफल हो रहे हैं,
मगर वो दिन दूर नहीं,
जब हम भी फ़तह हासिल करने में
सफल होंगे... और ज़रूर वो
आपकी वजह से संभव होगा...
ये हमें पूरा यक़ीन है...!!!
हे महान चिकित्सक मुकेश फोगला जी!
आपने जो निजी विद्यालय में कार्यरत
इस साधारण शिक्षक की
जद्दोजहद भारी ईमानदार ज़िन्दगी में
अपनी निस्वार्थ-निरलस-निरंतर
अथक सेवा भाव से...
हमें कोई आर्थिक बोझ दिए बिना ही
पूरी सत्यनिष्ठा से अपने दम पे
हमारे दाम्पत्य-जीवन में संतान प्राप्ति
की ओर दूसरी मर्तबा कोशिश की,
उसके लिए हम पति-पत्नी आपको
श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं...!!!
मेरी कलम से निकली हुई
इस दर्द भरी दास्ताँ की
आप ही साक्षी हैं...!
हे महान चिकित्सक मुकेश फोगला जी!
अब आपके मार्गदर्शन से ही हम दम्पति
ये तीसरी मर्तबा आपसे
सुचिकित्सा करवाने में
निसंदेह गर्व महसूस कर रहे हैं...!!
आगे हमारे नसीब में
जो कुछ भी लिखा हो
विधाता ने,
हम केवल आपके हाथों ही
अपना उद्धार
करवाना चाहते हैं...!
हे महान चिकित्सक मुकेश फोगला जी!
हम अकिंचन आपको
दिल से दुआएं देते हैं...
कि आपके इस त्याग और तपस्या को
वह नायाब मक़ाम मिले,
जैसे कि उस दूर आसमान में
बड़े शान से हर सुबह
वो आफ़ताब रोशन होता है...
और आपकी उदारता की निर्मल स्पर्श
उस माहताब की शुद्ध प्रकाश-सा
हम जैसे 'ज़िन्दगी के सताए'
दम्पति की तन्हाईयों में
बेइंतहा भरोसा और आत्मविश्वास पैदा कर
बार-बार पूरी हिम्मत और
मेहनत लगाकर
कर्मयोग करने की
अक्षय ऊर्जा का
पुनः संचार करते हैं,
तभी तो आपके द्वार आकर
हमें एक चिकित्सक में
श्री हरी दर्शन होते हैं...!!!
हे महान चिकित्सक मुकेश फोगला जी!
निसंदेह हमें आप में
स्वयं भगवान नज़र आते हैं...!!!
