STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational Others

3  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational Others

अतुलनीय सेवा-भाव...

अतुलनीय सेवा-भाव...

1 min
16

असम राज्य की डिब्रुगढ़ जिले में
डीकॉम नामक स्थान पर अवस्थित 
लॉन्गसु गांव की कविता तेली --
आप ने वर्ष २०२३ में
जोरहाट मेडिकल कॉलेज, असम से
GNM (General Nursing and Midwifery) पाठ्यक्रमउत्तीर्ण होकर
वर्तमान समय में
"आदित्य डायग्नोस्टिक एंड हॉस्पिटल, डिब्रुगढ़" में कार्यरत हैं...।

कविता तेली, आप पिछले तीन वर्षों से
उपरोक्त अस्पताल में
अपनी निरलस सेवा प्रदान कर
हरेक ज़रूरतमंद मरीज़ एवं
उनके अपनों का
बख़ूबी ख्याल रखती हैं...!!

बेशक़ आप उनकी
हरेक छोटी-छोटी पूछताछ एवं 
स्वाभाविक जिज्ञासा को
हर संभव पूरा करने
का पुरज़ोर कोशिश करती हैं...
एवं अनगिनत कार्य करते हुए भी
अपने चेहरे पर कोई शिकन लाए बिना ही
श्रद्धापूर्वक मानव-सेवा किया करतीं हैं...!!!


कविता तेली, गौरतलब है कि
अपने सहकर्मियों के सहित
आपका व्यवहार अत्यंत
सराहनीय एवं प्रेरणादायक हैं...!!!

आप हमेशा अपने कर्तव्य के
निर्वहन में मुस्तैद रहतीं हैं...!

निस्संदेह यह आपके मन में
प्रत्येक नियम का
पालन करने की सुव्यवस्थित दिशा में
एक नए आयाम प्राप्त करने का 
वो जज़्बा है, जो दूसरों को
निस्संदेह सकारात्मक ऊर्जा देती है!!!

कविता तेली, आप अपनी सेवा-भाव को
यूं ही निरंतर आगे बढ़ाते रहें...
एवं अपने गुरुजनों का सदैव
आदर एवं  सम्मान करते रहें...!

निश्चय ही "आदित्य डायग्नोस्टिक एंड हॉस्पिटल, डिब्रुगढ़" में 
आपकी उपस्थिति
सराहनीय एवं प्रेरणादायक है !
हां, मेरे विचार में
आपकी सेवा-भाव अतुलनीय है...!!!




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action