मेरा स्वाभिमान...
मेरा स्वाभिमान...
मैं अपने स्वाभिमान से
कभी समझौता नहीं होने दूंगा...!!!
मैं अपने आत्म-सम्मान और
मूल सिद्धांतों को
किसी भी सूरत-ए-हाल में
क़ायम रखने की
हर संभव कोशिश करूंगा,
भले ही मेरी स्थिति
कितनी भी कठिन हो...!!!
मैं अपने जीवन में
ऐसे समझौते
कभी नहीं करूंगा,
जो मेरे मूल मूल्यों को
चोट पहुँचाते हों,
भले ही वे मुझे
लाभ पहुँचा सकते हों।
हां, मैं स्वाभिमानी हूं!!!
