ज़िंदगीनामा
ज़िंदगीनामा
सरल नहीं जिन्दगी का सफर ये मेरा,
अपनी राहों में कई तूफान
अक्सर प्रतिबंध लगाने आ जाते हैं...!
हर मोड़ पर मुझे
मुश्किलों के साये नज़र आते हैं...;
हर कदम पर इम्तिहान-सा
हालात पैदा होते हैं...!
कभी आती है मेरे सीने में हिम्मत,
कभी यूं ही हौसला मिल जाता है...!
रोशन होती हैं नई उम्मीदें
कभी-कभी,
कभी अंधेरों का जमघट
मुझे घेर लेते हैं...!
यूं तो इस बात का
कोई मलाल नहीं
कि मैं अपनी कामयाबी को
पूरी तरह पा सका नहीं,
मगर फिर भी
मेरी तन्हाइयों में
कुछ पल सुनहरे
मुझे ज़िन्दगी का न्यौता देने
अक्सर सुबह शाम-चले आते हैं!
