STORYMIRROR

Indu Tiwari

Tragedy

2  

Indu Tiwari

Tragedy

बेवफ़ा ज़िन्दगी

बेवफ़ा ज़िन्दगी

1 min
26


ज़िन्दगी तू तो बेवफ़ा निकली

सँवारा था, सजाया था,

जिसे बड़े शौक से हमने

अरे ये क्या हुआ,


वो तो बड़ी बेहया निकली

टूटे सपनों के महल

काली रात आ गयी


अरी पूर्णिमा,

तू तो अमावस्या निकली

ज़िन्दगी तू तो बेवफा निकली।


Rate this content
Log in