बेपनाह प्यार
बेपनाह प्यार
हद से भी ज्यादा
तुम्हें प्यार करना चाहता हूं
बेपरवाह होकर बेपनाह करना चाहता हूं
लबों पे आकर तुम्हारे
लफ्जों में बयां होना चाहता हूं
दीवानों की तरह तुम्हें प्यार करना चाहता हूं
चेहरे की वो तुम्हारी
प्यारी मुस्कान बनना चाहता हूं
नींदो में तुम्हारी
प्यार के सपने बुनना चाहता हूं
हर ग़म में तुम्हारा हाथ थामना चाहता हूं
दीवानों की तरह तुम्हें प्यार करना चाहता हूं
तुम्हारे सपनों को पूरा करना चाहता हूं
जीवन के हर मोड़ पर
तुम्हारे साथ चलना चाहता हूं
आखिरी सांस तक मेरी मैं
तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं
दीवानों की तरह तुम्हें प्यार करना चाहता हूं
मेरी सांसे और खुशियां मैंने
कर दी है तुम्हारे नाम
हर हसरतें पूरी कर तुम्हारी
तुम्हारे होठों की वो हंसी बनना चाहता हूं
दीवानों की तरह तुम्हें प्यार करना चाहता हूं

