STORYMIRROR

Komal Kamble

Romance Others

4  

Komal Kamble

Romance Others

बेपनाह प्यार

बेपनाह प्यार

1 min
219

हद से भी ज्यादा

तुम्हें प्यार करना चाहता हूं

बेपरवाह होकर बेपनाह करना चाहता हूं

लबों पे आकर तुम्हारे 

लफ्जों में बयां होना चाहता हूं

दीवानों की तरह तुम्हें प्यार करना चाहता हूं


चेहरे की वो तुम्हारी

प्यारी मुस्कान बनना चाहता हूं

नींदो में तुम्हारी

प्यार के सपने बुनना चाहता हूं

हर ग़म में तुम्हारा हाथ थामना चाहता हूं

दीवानों की तरह तुम्हें प्यार करना चाहता हूं


तुम्हारे सपनों को पूरा करना चाहता हूं

जीवन के हर मोड़ पर

तुम्हारे साथ चलना चाहता हूं

आखिरी सांस तक मेरी मैं

तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं

दीवानों की तरह तुम्हें प्यार करना चाहता हूं


मेरी सांसे और खुशियां मैंने

कर दी है तुम्हारे नाम

हर हसरतें पूरी कर तुम्हारी

तुम्हारे होठों की वो हंसी बनना चाहता हूं

दीवानों की तरह तुम्हें प्यार करना चाहता हूं


  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance