STORYMIRROR

Suresh Sachan Patel

Comedy Others

3  

Suresh Sachan Patel

Comedy Others

बदमाश कोरोना

बदमाश कोरोना

1 min
163

कोरोना हुआ बहुत बदमाश।

जनता हो गई बहुत निराश।

तू कब भागेगा बदमाश।

तेरा हो जाए सत्यानाश ।


तू जानता को बहुत सताता है।

नेताओं की रैली में नहीं जाता है।

खूब भीड़ इकट्ठी होती है।

सोशल डस्टेंसिंग भी नहीं होती है।


क्या चुनावी रैली से डरता है।

क्या नेताओं पर मरता है।

लगता है नेताओं से मिला हुआ है।

क्यों रैली में नहीं फटकता है।


जनता को तूने मार दिया।

कितनों का घर बर्बाद किया।

कितनों की पीठ सुजा डाली।

गरीबों की वाट लगा डाली।


घर का बजट बिगाड़ दिया।

लाखों को तूने मार दिया।

बच्चों की शिक्षा चौपट कर डाली।

सबकी जान आफत में कर डाली।


अब इतना न क्रोध दिखाओ तुम।

घर अपने वापस जाओ तुम।

लौट कभी न यहाँ पर आना।

मत अपनी गंदी सूरत दिखलाना।


          


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy