सात जनम का साथ
सात जनम का साथ
मेरी पत्नी ने फरमाया
साहब मैंने सात जन्मों का
साथ है पाया
अब मैं सात जन्मों तक
साथ निभाऊंगी
आपको छोड़..किसी
और के साथ न जाऊंगी
मैंने उसे समझाया ...
एक बहाना बनाया ....
तेरा मेरा यह साथ
जन्मों जन्मों तक रहेगा
पर प्रिय ऐसा
हो तो ना सकेगा
वह कुछ चौंकी
फिर मुझ पर भौंकी
बोली ....
पहेलियां ना बुझाओ
मुझे साफ-साफ बताओ
मैंने रोनी सूरत बनाई
फिर झूठी कहानी उसे सुनाई
कहा .. प्रिय कल ही
पंडित जी ने मुझे बताया
कि तुम दोनों के मिलन का
ये सातवां जन्म है आया
तब से मैं बहुत उदास हूं
क्योंकि मैं ...
तेरे लिए बहुत खास हूं
वह बोली ....
तुम चिंता ना करो
मैंने भी उन्हीं ..
पंडितानी से की बात है
कल ही की थी
ये मुलाकात है
उन्होंने ही मुझे बताया ..
कलयुग को देखते हुए
सात जन्मों का
नया संशोधन है आया
अब पत्नियां सात नहीं
चौदह जन्म तक
साथ निभाएंगी
जितनी पति की सुनी है
अब उससे ज्यादा
उन्हें सुनाएंगी
तब से मेरे सारे अरमान
हो गए काफूर
उसके संग रहने को भैया
हम हो गए मजबूर।
