STORYMIRROR

Dr Sanjay Saxena

Comedy

4  

Dr Sanjay Saxena

Comedy

सात जनम का साथ

सात जनम का साथ

1 min
335

मेरी पत्नी ने फरमाया

साहब मैंने सात जन्मों का

साथ है पाया

अब मैं सात जन्मों तक

साथ निभाऊंगी

आपको छोड़..किसी

और के साथ न जाऊंगी

मैंने उसे समझाया ...

एक बहाना बनाया ....

तेरा मेरा यह साथ

जन्मों जन्मों तक रहेगा

पर प्रिय ऐसा

हो तो ना सकेगा

वह कुछ चौंकी

फिर मुझ पर भौंकी

बोली ....

पहेलियां ना बुझाओ

मुझे साफ-साफ बताओ

मैंने रोनी सूरत बनाई

फिर झूठी कहानी उसे सुनाई

कहा .. प्रिय कल ही

पंडित जी ने मुझे बताया

कि तुम दोनों के मिलन का

ये सातवां जन्म है आया

तब से मैं बहुत उदास हूं

क्योंकि मैं ...

तेरे लिए बहुत खास हूं

वह बोली ....

तुम चिंता ना करो

मैंने भी उन्हीं ..

पंडितानी से की बात है

कल ही की थी

ये मुलाकात है

उन्होंने ही मुझे बताया ..

कलयुग को देखते हुए

सात जन्मों का

नया संशोधन है आया

अब पत्नियां सात नहीं

चौदह जन्म तक

साथ निभाएंगी

जितनी पति की सुनी है

अब उससे ज्यादा

उन्हें सुनाएंगी 

तब से मेरे सारे अरमान

हो गए काफूर

उसके संग रहने को भैया

हम हो गए मजबूर।

        



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Comedy