STORYMIRROR

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Comedy Romance

3  

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Comedy Romance

कहानी तेरी मेरी

कहानी तेरी मेरी

2 mins
128

क्या लिखूं कहानी तेरी मेरी

कुछ समझ नहीं आता मेरी

यह कहानी है उस समय की जब मैं कॉलेज में पढ़ा करता था

दिल ही दिल में उस छिपकली पर मरा करता था

मैं उसके आगे पीछे मेंढक की तरह टर टर किया करता था

हकीकत में उसको छिपकली ही में कहा करता था

मैं जानता था मेंढक बंद करो उसके दिल में रहा करता था

मैं जानता था मेंढक बन कर उसके दिल में रहा करता था

मगर कभी भी उसको कहने से मैं डरा करता था

अक्सर वह बैठी रहती है दूसरों के साथ में करती रहती बात दूसरों की मैं सुना करता था

दिन बीतते चले गए मैं सोचता रहा कभी तो उसे पता चलेगा किंतु ऐसा हो ना सका मैं फिर भी इंतजार करता था

एक दिन रहा न गया मैंने उसको जाकर कह दिया कि मैं तुम पर मरता हूं बहुत दिन से तुम्हें प्यार करता था

उसने आव देखा ना ताव देखा मुंह पर मारा चाटा

बोली जानती हूं तू प्यार करता था

मगर यह बता कहने से तू क्यों डरता था, क्या तुझे मैं चुड़ैल लगती हूं जो तू इतना डरा करता था

आज तूने बहुत देर कर दी मैंने अभी किसी के लिए हां कर दी तुमको पहले इकरार करना था

मैं सुनकर थोड़ा घबराया पकड़े उसके बाल पीछे से और उस को गले लगाया और लिप कर डाला

आज करता हूं कल भी करते रहूंगा और पहले भी करता था

किसी और की होने नहीं दूंगा चल आज के आज ।फेरे लूंगा इतिहास रचना था

इतिहास रच के रहूंगा क्योंकि मैं तुझ से प्यार करता था

बस फिर क्या था हो गई हमारी शादी अब हम दोनों एक हैं 

वह मेरे छिपकली मैं उसका मेंढक बन कर रहता हूं

कल भी प्यार था आज भी है आगे भी रहेगा

यह कहानी है तेरी मेरी यह कहानी शिव कहता था ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy