STORYMIRROR

Dr Sanjay Saxena

Inspirational

4  

Dr Sanjay Saxena

Inspirational

* मां की शक्ति *

* मां की शक्ति *

1 min
8

हमारे मित्र ने ...

व्हाट्सएप अकाउंट के

 बारे में सुझाया

 

आपने अपनी मां का नाम

इस पर क्यों है लगाया ।

लगता है आप कोई 

घोटाला कर रहे हैं

जेंट्स होकर भी क्यों 

लेडीज बन रहे हैं ।

मैंने उन्हें समझाया,

मां की शक्ति के बारे में बताया

मां में बहुत शक्ति है,

 दुनिया करती उनकी भक्ति है ।

मेरे पास मां है 

" डायलॉग दीवार में खूब चला

मां के परिश्रम से ही

एडिसन का बल्ब जला ।

शिवाजी भी मां के

 अनन्य भक्त थे

इसलिए ही मराठाओं में 

सबसे सशक्त थे।

गणेश जी भी मातृ भक्त कहलाए

इसलिए अग्रगण्य होने का

वर वो पाए।

तो हम भी मां को 

देवी समझते हैं

सिर्फ कहते ही नहीं

कर्म से उन्हें पूजते हैं।।

                     



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational