माँ भारती
माँ भारती
मेरे जीवन का बस एक ही सपना है,
माँ भारती के लिये सबकुछ करना है।
अभी आवाज दे रहा हूं फिर चल पढ़ूंगा,
माँ भारती की सेवा तहदिल से करूंगा।
लोग भले ही न अपनायें लोगों को अपना लूंगा,
माँ भारती का जगसारा बोझ दम उठा लूंगा।
कुछ हस्तियां पैदा नहीं होती की जाती हैं,
माँ भारती के हर लाल की जुंबा पर क्रांति है।
यही कुछ अंदाज होता है वतन पर शहीद होने का,
माँ भारती के लिये मरते दम लड़ो गम नहीं होने का।
