✍️आरोग्य सेतु एप्प✍️( 18 )
✍️आरोग्य सेतु एप्प✍️( 18 )
कोरोना वायरस ने मचा दिया है,
विश्व में कोहराम मचा दिया है,
मरने वालों की संख्या बढ़ रही है,
संक्रमित के आंकड़े भी अकड़ रहे हैं,
मानो दुनियां वायरस का सागर बन गया है,
इस वायरस के सागर से बचाने आया है,
आरोग्य सेतु नाम का ऐप,
इसे कर लो अपने मोबाइल में इंस्टॉल,
बस यही ऐप आप को
भवसागर पार कराएगी,
अदृश्य शत्रु के वार से
तुम को बचाएगा,
ध्यान हमको इतना रखना
ब्लूटूथ ऑन हमेशा रहे,
जब भी निकलो घर से बाहर
रखो अपने साथ में यही हथियार,
सामाजिक रिश्तेदारी दोस्तों से
रखनी है हमेशा दूरी,
हाथ मिलाना नहीं है
पर साथ छोड़ना भी नहीं है,
हमको कम से कम
घर से बाहर निकलना है,
याद रहे
मुंह पर मास्क बांधे रखना है,
हमें घरों में ही रहना है
बार-बार हाथ धोना है,
फिर भी कोई कोरोना पीड़ित
आये तुम्हारे पास,
यह आरोग्य सेतु है
आपको कर देगा तुरंत सजग,
आओ हम सब मिलकर
करें इसका प्रचार,
सजग रहें सुरक्षित रहे हैं सावधान रहें,
आओ मिलकर अदृश्य शत्रु का संहार करें !!
