STORYMIRROR

Dr Sanjay Saxena

Comedy

4  

Dr Sanjay Saxena

Comedy

महिलाओं के लिए

महिलाओं के लिए

1 min
238

शहर में प्रदर्शनी

लगने से पहले

कम्पनी वालों ने

ऐसे विज्ञापन दिये

कि ये माल है सिर्फ

महिलाओं के लिए

यहाँ केवल महिलाएं ही आयें

इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ायें

साथ ही अच्छे किस्म का माल

डिस्काउंट पर ले जायें

विज्ञापन शरारती छात्रों ने पढ़े

उनके दिमाग चढ़े

अगले दिन ही वो जाकर

प्रदर्शनी में हो गये खड़े

लड़कों को देखकर

महिलाएं घबराई

झट से प्रदर्शनी की

व्यवस्थापिका बुलाईं

बोली- मैडम,

क्या इन्हें समझ नहीं आई

कि प्रदर्शनी सिर्फ

महिलाओं के लिए है लगाई

छात्र बोले- आन्टी ,

बीस बरस

यूँ ही नहीं जीए हैं

हम भी तो सिर्फ

महिलाओं के लिए हैं...

                           



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy