महिलाओं के लिए
महिलाओं के लिए
शहर में प्रदर्शनी
लगने से पहले
कम्पनी वालों ने
ऐसे विज्ञापन दिये
कि ये माल है सिर्फ
महिलाओं के लिए
यहाँ केवल महिलाएं ही आयें
इस प्रदर्शनी की शोभा बढ़ायें
साथ ही अच्छे किस्म का माल
डिस्काउंट पर ले जायें
विज्ञापन शरारती छात्रों ने पढ़े
उनके दिमाग चढ़े
अगले दिन ही वो जाकर
प्रदर्शनी में हो गये खड़े
लड़कों को देखकर
महिलाएं घबराई
झट से प्रदर्शनी की
व्यवस्थापिका बुलाईं
बोली- मैडम,
क्या इन्हें समझ नहीं आई
कि प्रदर्शनी सिर्फ
महिलाओं के लिए है लगाई
छात्र बोले- आन्टी ,
बीस बरस
यूँ ही नहीं जीए हैं
हम भी तो सिर्फ
महिलाओं के लिए हैं...