STORYMIRROR

Dr Sanjay Saxena

Comedy

4  

Dr Sanjay Saxena

Comedy

बीबी की बात

बीबी की बात

1 min
29



एक दिन मेरी पत्नी मुझसे बोली...

डॉक्टर साहब .....

तुम मुझे भूलते जा रहे हो

फुलकी मेरी खाते हो ....

गीत पड़ोसन के गा रहे हो...

मैंने कहा ...प्राण प्रिए ....

तुम तो मेरे दिल में बसी हो

उनसे तो बस जान पहचान है

वह तपाक से बोली ...

तुम्हारा भी कोई धर्म ईमान है

तुम जैसों को मैं ..

अच्छे से जानती हूं

क्यों मुझे बुद्धू बनाते हो .....

पहचान बढ़ाकर ही तुम ...

"जान " तक ..पहुंच जाते हो ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy