क्रिकेट
क्रिकेट
जिंदगी एक क्रिकेट का मैच है
इस मैच में बीवी स्पिनर
रैफरी और अंपायर है
बच्चे फील्डर हैं ।
बीवी ऐसी "गुगली" डालती है
कि "क्लीन बोल्ड" होते होते बचते हैं
कभी कभी तो ऐसी चकमे वाली
बॉल फेंकती है कि
"स्टंप आउट" हो जाते हैं ।
बीवी की बॉल पर बच्चे
कैच बड़ा शानदार पकड़ते हैं
दोनों में गजब की ट्यूनिंग है
"गिल्लियां" उड़ाने में लगे रहते हैं सब
चूंकि अंपायर भी वही है
इसलिए जब चाहे तब
"एल बी डब्ल्यू" कर देती है
कभी कभी तो उसका चेहरा देखकर ही
हम हिट विकेट हो जाते हैं ।
हर बॉल पर चौका जड़ने की सोचते हैं
मगर वो "यॉर्कर" फेंकने में दक्ष हैं
इसलिए "डॉट बॉल" हो जाती है
पर सोचते हैं कि कभी तो
हमारा भी दिन आएगा
और हम भी उसकी बॉल पर
छक्का जड़ कर जश्न मनाएंगे ।
क्या ऐसा हो पाएगा ?
