STORYMIRROR

Dr Sanjay Saxena

Comedy

4  

Dr Sanjay Saxena

Comedy

लड़की की चप्पल

लड़की की चप्पल

1 min
41


बस में एक लड़की

बैठी थी मेरे पास

नहीं थी वो मेरी खास

पहने थी प्यारा कोट

लगा रही थी वो

मेरे दिल पर चोट..

मुझे देख यूं मुस्कुराई

मुझे लगा जैसे उसने

अपने दिल में मेरे लिए

प्रेम अगन जलाई..

मैने सोचा ...

जब अगन में वो जलेगी

तब बात कुछ आगे बढ़ेगी

फिर वह अपने होंठ मेरे

चेहरे के पास लाई

मेरी नियत भी

कुछ डगमगाई...

वह बोली...

सर मेरी खिड़की को

बंद कर दीजिए..

मुझे ठंड से मुक्ति

दे दीजिए..

मेरा दिल धुकधुकाया

फिर मैंने अपना हाथ बढ़ाया

उसके दिल के पास जाकर

हाथ

कुछ रुका...

तभी बाजू वाली सीट पर बैठा

पड़ोसी मेरे ऊपर झुका....

बोला.. आप कहें तो

हम भी साथ आए

या फिर हम अकेले ही

खिड़की बंद करने में

हाथ आजमाएं...

उसकी बात सुन...

लड़की लगा ख्वाब से जागी

अपनी सीट छोड़कर भागी...

बोली.. खिड़की बंद करने का

फैसला आप कर लीजिए

मुझे बाहर जाने का

रास्ता दे दीजिए...

आप जैसे लफंगे अपना

मुंह तो बंद कर नहीं पाए

तो खिड़की क्या बंद कर पाएंगे

किसी दिन किसी लड़की से

चप्पल जरूर खाएंगे...

           



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy