मानवता श्रेष्ठ धर्म
मानवता श्रेष्ठ धर्म
मानवता है,
नई जीवन ज्योति,
नमन इन्हें।
त्याग तपस्या,
कर्मठता देती है,
नमन इसे।
दया कर दो,
गरीब लोगों पर,
नमन इन्हें।
अतिथि होते,
घर-देश की शोभा,
नमन इन्हें।
सुख-दुख है,
जीवन का हिस्सा है,
नमन इन्हें।
धर्म अनेक,
ईश्वर तो एक है,
नमन इन्हें।
