"एलियन"
"एलियन"
दूर ग्रह के प्राणी
कुछ अजीब
कुछ अलग....
पृथ्वीवासी से
कहलाये गये
"ऐलियन"
कल्पनाओं की उड़ान में
हरी त्वचा और
लाल नीली या
सुनहरी आँखें...
पोलियो ग्रस्त पैर
और मकोडों से हाथ
मटका सा सिर अटका
धड़ के ऊपर....
ना बाल सिर पर
और ना बदन पर
पैरों के पंजे भी
हैं लंगूर से....
बिन पलकों की आँखें
रहतीं सदा खुली
नाक नाम की चीज
कोई दिखी नहीं....
और कान हद से हैं बडे़
ज्यों दो सूप हैं खड़े
सिर ऊपर निकले
ऐटिना से तार बड़े।
भाषा बोली अजब गजब
नहीं हमें आती समझ...
अब जिनमें भी इनसे मिलते
गुण पाइये...
वो ही हैं ऐलियन
समझ जाइये।।
