STORYMIRROR

प्रीति शर्मा "पूर्णिमा

Comedy Fantasy Children

4  

प्रीति शर्मा "पूर्णिमा

Comedy Fantasy Children

"एलियन"

"एलियन"

1 min
400

दूर ग्रह के प्राणी

कुछ अजीब

कुछ अलग....

पृथ्वीवासी से

कहलाये गये

"ऐलियन"


कल्पनाओं की उड़ान में

हरी त्वचा और

लाल नीली या

सुनहरी आँखें...


पोलियो ग्रस्त पैर

और मकोडों से हाथ

मटका सा सिर अटका

धड़ के ऊपर....


ना बाल सिर पर

और ना बदन पर

पैरों के पंजे भी

हैं लंगूर से....


बिन पलकों की आँखें

रहतीं सदा खुली

नाक नाम की चीज

कोई दिखी नहीं....


और कान हद से हैं बडे़

ज्यों दो सूप हैं खड़े

सिर ऊपर निकले

ऐटिना से तार बड़े।


भाषा बोली अजब गजब

नहीं हमें आती समझ...

अब जिनमें भी इनसे मिलते

गुण पाइये...

वो ही हैं ऐलियन

समझ जाइये।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy