STORYMIRROR

LALIT MOHAN DASH

Children Stories Comedy Tragedy

4  

LALIT MOHAN DASH

Children Stories Comedy Tragedy

जीवन की सच्ची तस्वीर

जीवन की सच्ची तस्वीर

1 min
316

बहुत खूबसूरत है ये जिंदगी

दिल चाहता है पंख पसारे

उड़ने लगूं मैं नीला आसमान में


फिर कुछ देर बाद थक कर 

लौट आऊं में धरती पर

फिर लिखने लगूं कविता


जिसमें खुशियां हो ,गम हो

दर्द हो ,प्यार हो ,सपने हो

मधुर कल्पना और

तीखी वास्तव का संगम हो

और तो और 

मिट्टी की खुशबू के साथ

आसमान की रंग घुले हुए हो

जो हो हमारी जिंदगी की सच्ची तस्वीर।


Rate this content
Log in