जीवन की सच्ची तस्वीर
जीवन की सच्ची तस्वीर
1 min
316
बहुत खूबसूरत है ये जिंदगी
दिल चाहता है पंख पसारे
उड़ने लगूं मैं नीला आसमान में
फिर कुछ देर बाद थक कर
लौट आऊं में धरती पर
फिर लिखने लगूं कविता
जिसमें खुशियां हो ,गम हो
दर्द हो ,प्यार हो ,सपने हो
मधुर कल्पना और
तीखी वास्तव का संगम हो
और तो और
मिट्टी की खुशबू के साथ
आसमान की रंग घुले हुए हो
जो हो हमारी जिंदगी की सच्ची तस्वीर।
