STORYMIRROR

Ranjeeta Dhyani

Comedy

4  

Ranjeeta Dhyani

Comedy

जन्मदिन

जन्मदिन

1 min
223

जन्मदिन की शाम नई है

खुशियों की सौगात घनी है

लगा बधाइयों का तांता है

यह दिन विशेष बन जाता है


सबके चेहरों पर मुस्कान खिली है

दिल से दुआओं की झड़ी लगी है

हैप्पी बर्थडे टू यू का शोर गजब है

सबका केक खिलाने का अंदाज अजब है


दोस्त हरकत करना नहीं भूल पाते हैं

केक खिलाने के बाद चेहरे पर लगाते हैं

कितने वर्ष के हो गए बार - बार पूछते हैं

फिर पीठ पर उतने ये मुक्के बरसाते हैं


दोस्तों की मार में भी हमें प्यार दिखता है

खिलखिलाहट से सारा माहौल गूंज उठता है

स्नेहिल उपहारों का विशाल भंडार लगता है

लजीज़ पकवानों का जायका शानदार लगता है


बेसब्री से इस दिन का इंतज़ार हम करते हैं

कौनसी थीम होगी इस बार प्लानिंग करते हैं

उसी के अनुसार सब मिलकर तैयारियां करते हैं

आए जन्मदिन हर साल तुम्हारा यार सब दुआ करते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy