जन्मदिन
जन्मदिन
जन्मदिन की शाम नई है
खुशियों की सौगात घनी है
लगा बधाइयों का तांता है
यह दिन विशेष बन जाता है
सबके चेहरों पर मुस्कान खिली है
दिल से दुआओं की झड़ी लगी है
हैप्पी बर्थडे टू यू का शोर गजब है
सबका केक खिलाने का अंदाज अजब है
दोस्त हरकत करना नहीं भूल पाते हैं
केक खिलाने के बाद चेहरे पर लगाते हैं
कितने वर्ष के हो गए बार - बार पूछते हैं
फिर पीठ पर उतने ये मुक्के बरसाते हैं
दोस्तों की मार में भी हमें प्यार दिखता है
खिलखिलाहट से सारा माहौल गूंज उठता है
स्नेहिल उपहारों का विशाल भंडार लगता है
लजीज़ पकवानों का जायका शानदार लगता है
बेसब्री से इस दिन का इंतज़ार हम करते हैं
कौनसी थीम होगी इस बार प्लानिंग करते हैं
उसी के अनुसार सब मिलकर तैयारियां करते हैं
आए जन्मदिन हर साल तुम्हारा यार सब दुआ करते हैं।
