STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Children Stories Comedy

4  

SUNIL JI GARG

Children Stories Comedy

शेर का जन्मदिन

शेर का जन्मदिन

1 min
396

आपके राजा का जन्मदिन 

जंगल में हो रही है मुनादी

बिना डरे सब आएं जानवर

हिरण, खरगोश बंदर आदि


शाकाहारी, मांसाहारी सब

भोजन सब मन का मिलेगा

पर कुछ जानवर भय खाए

कि मांसाहार में कौन पकेगा


भालू काका से वो बैठा पूछ

प्रश्न यही इक नन्हा खरगोश

तुम तो बिल्कुल मरगिल्ले से

काहे कटने इतना है जोश


खाना आज पार्टी का पूरा

मंगाया दूसरे जंगल से गया 

मुनादी वाले भालू काका ने 

कोई ने डरे सबको बतलाया 


शाम को सब जंगल के प्राणी 

शेर की गुफा को पहुँच गए 

सब पकवान सजे चारों ओर 

देखके सबके दिल मचल गए 


तब वो शेर निकल कर आया 

सबको नमस्कार करके बोला 

जंगल के राजा का आया चुनाव 

वोट मुझे देना हर कोई भोला 


अब सबको इस जन्मदिन का 

असली मकसद आया समझ 

सबने पार्टी खायी फिर जल्द 

भगे वहाँ से, ज़्यादा न उलझ।


Rate this content
Log in