सेलीब्रिटी
सेलीब्रिटी
एक दिन सपना देखा अलबेला
कि मैं भी एक सेलीब्रिटी हूं।
हर पल है मौजूद कोई मेरा ख्याल रखने को,
बाहर कदम रखते ही ,
खचा खच लोग मेरी फोटो खींचते हैं
कोई बुलाता मैम कोई बुलाता मैडम।
हर कोई चाहता एक सेल्फी मेरे संग।
मेरी मुस्कान,मेरी हर अदा पर लाखों दिल मर मिटने को तैयार।
बनकर सेलीब्रिटी मैं छा गयी चहुंओर,
पर अब मेरे दिन रात अब मेरे ना रहे ,
हर बात पर पहरा है, आजादी मेरी छिन गयी।
पब्लिक फिगर बन तो गयी
पर पब्लिक प्लेस पर जाना हुआ मुहाल।
हाल है बेहाल वी आई पी तो बन गयी
पर हर जगह जाने की आजादी छिन गयी।
सच ही है कुछ पाने के लिए बहुत कुछ खोना पड़ता ही है।
आंख खुली तो आया सुकून
की यह एक सपना ही था
ना बाबा ना मैं ऐसे ही ठीक,
हूं मैं अपनी मर्जी की मालिक जो चाहूं वो करती ।
मैं आम हूं यही ठीक ना बनना मुझे सेलीब्रिटी।
