STORYMIRROR

Ramesh Mendiratta

Comedy Romance Others

4  

Ramesh Mendiratta

Comedy Romance Others

ठण्डी चाय और इश्क की गर्मी

ठण्डी चाय और इश्क की गर्मी

1 min
8

( शादी के बाद ठण्डी चाय भी गर्म लगे हैं) 


चाय की चुस्की, ठण्डी ही सही 


ठण्डी चाय की चुस्की, दिल को बहलाती,

जानू के साथ बैठकर, जीवन की बातें करती।


चाय की खुशबू, गरमी को भगाती,

आसमान की बुलंदी पर, ख्वाबों को उड़ाती।


चाय की चुस्की, जीवन की छाया,

दिन की शुरुआत, चाय के साथ हो जाया।


चाय की चुस्की, दिल की गहराई,

खुशियों की बौछार, चाय के जाम में छुपी।


चाय की चुस्की, जानू के साथ,

जीवन की यादें, चाय की चुस्की में बसी।


चाय की चुस्की, जीवन की राहों में,

दोस्त की मिठास, चाय के प्याले में छुपी।


चाय की चुस्की, दिल को बहलाती,

पार्टनर के साथ बैठकर, जीवन की बातें करती।


चाय की चुस्की, जीवन की छाया,

दिन की शुरुआत, चाय के साथ हो जाया।


चाय की चुस्की, दिल की गहराई,

खुशियों की बौछार, चाय के जाम में छुपी।


चाय की चुस्की, दोस्तों के साथ,

जीवन की यादें, चाय की चुस्की में बसी।


चाय की चुस्की, जीवन की राहों में,

दोस्ती की मिठास, चाय के प्याले में छुपी।


चाय की चुस्की, दिल को बहलाती,

जानू के साथ बैठकर, जीवन की बातें करती।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy