वेलेंटाइन डे
वेलेंटाइन डे
रास्ते में एक मिली डायन,
कहने लगी आज है वेलेंटाइन,
ये लो पकड़ो रेड रोज ,
चलो मिलके बिखेरे साईन।
लगते हो तुम मुझको फाईन,
मैं भी हूं एक सुंदर डायन ,
आज बना लो मुझसे जोड़ी ,
वरना रहोगे ना तुम एक कौड़ी।
तुम बड़े मर्द बनते फिरते हो,
देखू मैं भी तुम्हारी औकात ,
वेलेंटाइन डे की इज्जत रख लो,
मैं दूंगी तुम्हे एक सौगात ।
हैप्पी वेलेंटाइन डे।
