STORYMIRROR

Jyoti Deshmukh

Comedy

4  

Jyoti Deshmukh

Comedy

हे प्रिये

हे प्रिये

1 min
775

हे प्रिये 

मैं चाहती हूँ हमारा प्यार दिन दूनी रात 

चौगुना बढ़ता रहे महँगाई की तरह 

और तुम सदा मेरे पास रहो

उद्योगपति की ब्लैक कमाई की तरह 


लेकिन तुम अक्सर गायब हो जाया करती हो 

कुकिंग गैस और मिट्टी की तेल की तरह 

और फिर बहुत इंतजार करते है पर

तुम कभी समय पर नहीं आती 

भारतीय रेल्वे की तरह 


ऐसा लगता है तुम्हारे वादे हो गए है

नेताओं के वादे की तरह 

और तुम्हारी कसमें टूट गई है महानगर 

की सड़कों की तरह 

जब तुम पास नहीं होती तो दिल बुहत

ख़ाली खाली सा हो जाता है गवर्नमेंट 

ऑफिसर की तरह 


और इस खालीपन में तुम्हारी याद

बढ़ती जाती है सरकारी टैक्स की तरह  

इसलिए हे प्रिये हम और तुम जन्म जन्म

एक दूसरे के साथ-साथ रहे 

जनता और गरीबी की तरह 

और हमारा प्यार सदा पवित्र बना रहे 

शुद्ध वनस्पति घी की तरह।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy