रक्षाबंधन
रक्षाबंधन
राखी का त्योहार लाया खुशियाँ अपार
भाई बहन के प्रेम का ये है प्रतीक छाई चारों ओर फूलों की बहार
आई सावन ऋतु चली मंद बयार
अक्षत, रोली, कुमकुम से बहन ने सजाया राखी का थाल
भईया अपना वचन निभाते देते आशीष और प्यार
बहन करती भाई के जीवन की मंगल कामना लेती भाई से उपहार
भाई बहन का ये पवित्र रिश्ता है अनमोल, सदा रहे ईश्वर की कृपा मिले स्नेह और प्यार
राखी भाई के कलाई पर सज जाती देती रक्षा का वचन और अटूट प्यार
रक्षा बंधन है पवित्र धागे का मजबूत रिश्ता जिसमें बढ़ प्रेम बारम्बार
प्यार से बहन भाई को मिठाई खिलाती, थोड़ी शरारत, मस्ती कर लेती अपना उपहार
खिल जाता खुशी से भाई बहन का चेहरा,
पुलकित मन और भाव विभोर हो जाता जीवन का हर रंग
रक्षा बंधन का पर्व देता भाई बहन के प्रेम का संदेश,
लाता खुशहाली सदा के लिये हो, समर्पण विश्वास
एक दूसरे के लिए यही है जीवन का सार
