STORYMIRROR

Jyoti Deshmukh

Others

4  

Jyoti Deshmukh

Others

रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

1 min
239

राखी का त्योहार लाया खुशियाँ अपार 

भाई बहन के प्रेम का ये है प्रतीक छाई चारों ओर फूलों की बहार 


आई सावन ऋतु चली मंद बयार 

अक्षत, रोली, कुमकुम से बहन ने सजाया राखी का थाल 


भईया अपना वचन निभाते देते आशीष और प्यार 

बहन करती भाई के जीवन की मंगल कामना लेती भाई से उपहार 


भाई बहन का ये पवित्र रिश्ता है अनमोल, सदा रहे ईश्वर की कृपा मिले स्नेह और प्यार 

राखी भाई के कलाई पर सज जाती देती रक्षा का वचन और अटूट प्यार 


रक्षा बंधन है पवित्र धागे का मजबूत रिश्ता जिसमें बढ़ प्रेम बारम्बार 

प्यार से बहन भाई को मिठाई खिलाती, थोड़ी शरारत, मस्ती कर लेती अपना उपहार 


खिल जाता खुशी से भाई बहन का चेहरा,

पुलकित मन और भाव विभोर हो जाता जीवन का हर रंग 


रक्षा बंधन का पर्व देता भाई बहन के प्रेम का संदेश,

लाता खुशहाली सदा के लिये हो, समर्पण विश्वास

एक दूसरे के लिए यही है जीवन का सार 



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍