STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Others

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Comedy Others

अनकही बातें

अनकही बातें

1 min
669

बचपन में जब अध्यापक बिना बात डांटते थे 

हमारे होंठ गुस्से और क्षोभ से कुछ बुदबुदाते थे 

जो बातें दिल के कोने से निकलने को बेताब थीं 

शांत रहकर उन्हें दिल ही दिल में दबाये जाते थे। 

जब घर में कोई मेहमान बच्चों सहित आता था 

उसके बच्चों के प्रशस्ति गान से घर गूंज जाता था 

मम्मी, पापा उस बच्चे के सामने बेइज्जत करते थे 

तब अपमान के कारण चेहरा धरती में गढ़ जाता था 

जब कॉलेज में पढ़ने आये तो जैसे पंख लग गये 

ख्वाबों खयालों में बहारों के सतरंगी रंग भर गये 

ये कमबख्त दो नैन किन्हीं नशीले नयनों से लड़ गये 

मगर दिल के अरमान लबों तक आते आते रह गये 

एक प्रेम कहानी हकीकत बनने से पहले मर गई 

नौकरी पाने के चक्कर में हसरतें तमाम गुजर गईं 

किसी अजनबी से यूं विवाह के बंधन में बंध गये 

नून तेल लकड़ी के फेर में जिंदगी कैसे बिखर गई 

ऑफिस में बॉस की तानाशाही के शिकार हम हुए 

घर में "लेडी हिटलर" के हाथों बेइज्जत ना कम हुए 

किसको सुनाएं, कौन सुनेगा सबका मेरे जैसा हाल है 

लब सिले हुए, कंधे झुके हुए और कदम ? बेदम हुए।  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy