सगाई
सगाई
मित्र की सगाई हो रही थी
महंगाई में सगाई, हमें न सुहाई
हमने कहा "सीधी शादी कर दो
दुल्हन की मांग भर दो"
एक बोले "कुत्ता पालते हो
पट्टा डालते हो
सगाई का पट्टा पड़ा रहेगा
दूल्हा शादी से इनकार नहीं कर सकेगा
सगाई मतलब लड़के की आधी खिचाई
कहते हो न करो सगाई
बिन सगाई के मिलती नहीं लुगाई
हमारी बारी आई, हमने न में गर्दन हिलायी
पिता ने फ्यूचर फ्यूज कर दिया
कर दी सगाई
सगाई में मिली अँगूठी
होने वाली पत्नी ने कहा "प्रेम निशानी"
हम समझ गए, कुत्ते को पट्टा मिल गया
आवारा अब पालतू बन गया।
