STORYMIRROR

komal goswami

Comedy Others

3  

komal goswami

Comedy Others

गर्मी

गर्मी

1 min
164

अक्टूबर के बाद से

ठंंड का असर चल रहा  

अब‌ गर्मी की बारी है 

मार्च से‌ आ जाने की

इसकी भी तैयारी है

घर में पंखे राह तक रहे

कि कब हमें उपयोग करेंगे

अब उन्हें उम्मीद जगी है

कि जल्द ही गर्मी आने वाली है

गर्मी के मौसम में पंखे

अब तो व्यस्त रहेंगे 

अब तो उनके सहारे ही

हम सब घर में रहा करेंगे

बच्चे भी सब गर्मी की छुट्टियों के इंतजारी में हैं

कहीं घूमने जाने की वे सब भी तैयारी में हैं।

गर्मी भी अब आने की 

पूरी तैयारी में है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy