गर्मी
गर्मी
1 min
204
गर्मी की इस तपती धूप में
एक पल की राहत ढूंढ रहे
कल तक जो हीटर के पास ही रहते थे
आज पंखे को तरस रहे
बहुत बड़े बदलाव हो रहे
कल तक हम धूप के लिए तरह रहे थे
आज धूप से बचने के लिए भाग रहे
कितना अच्छा मौसम है आया
लेकिन दुख तो इसका है कि
अपने साथ एक बड़ी परेशानी भी लाया
इस तपती गर्मी में पानी की भारी कमी हो रही
कल तक हर जगह पानी ही पानी था
आज सब पानी के लिए तरह रहे।
गर्मी की इस तपती धूप में
एक पल की राहत ढूंढ रहे
कल तक जो हीटर के पास ही रहते थे
आज पंखे को तरस रहे।
