STORYMIRROR

komal goswami

Children Stories Tragedy

3  

komal goswami

Children Stories Tragedy

गर्मी

गर्मी

1 min
204

गर्मी की इस तपती धूप में

एक पल की राहत ढूंढ रहे

कल तक जो हीटर के पास ही रहते थे

आज पंखे को तरस रहे


बहुत बड़े बदलाव हो रहे

कल तक हम धूप के लिए तरह रहे थे

आज धूप से बचने के लिए भाग रहे

कितना अच्छा मौसम है आया 


लेकिन दुख तो इसका है कि

अपने साथ एक बड़ी परेशानी भी लाया

इस तपती गर्मी में पानी की भारी कमी हो रही

कल तक हर जगह पानी ही पानी था

आज सब पानी के लिए तरह रहे।


गर्मी की इस तपती धूप में

एक पल की राहत ढूंढ रहे

कल तक जो हीटर के पास ही रहते थे

आज पंखे को तरस रहे।



Rate this content
Log in