STORYMIRROR

komal goswami

Tragedy Fantasy

4  

komal goswami

Tragedy Fantasy

कविता क्या है?

कविता क्या है?

1 min
294

आखिर क्या है ये कविता 

क्या ये एक लड़की का नाम है ?

या एक अलग ही जहान है


कवि के जीवन की

अनमोल जमा पूंजी है

कविता कवि के हर सपने की

इकलौती कुंंजी है।


एक सुंदर अहसास है कविता

अनमोल शब्दों का वास है कविता


 एक कविता कुछ न कहते हुए भी

बहुत कुछ कहती है

कविता कवि के हर अहसास में

 उसके साथ रहती है


कवि के लिए शान है कविता

उसके मन की अनकही दास्तान है कविता

एक कवि के अनुभवों का 

लिखित भंडार है कविता


एक सुंदर अहसास है कविता

अनमोल शब्दों का वास है कविता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy