पिता
पिता
इतना भी आसान नहीं है
एक पिता होना
बड़ा मुश्किल होता है
एक पिता का जीवन जीना।
अपने बारे में न सोच
पिता परिवार का पोषण करते हैं,
खुद पुराने कपड़ों में रहते
बच्चों की हर ख्वाहिश पूरी करते हैैं।
हर त्योहार के अवसर पर
बच्चों को तोहफे देते हैं
उनकी इच्छाएं पूरी करने में
अपनी जरूरतों को भी, नजर-अंदाज कर देते हैं।
अपना ख्याल न कर पहले
बच्चों का सहारा बनते हैं,
हल्की सी भी चोट लगे जो
झट से इलाज करवा लाते हैं
अपनी बड़ी चोट को भी
मन में छिपा रख लेते हैं।
बच्चों की इतनी चिंता पर
खुद की न चिंता करते हैैं
बच्चों की खुशियों में
अपनी भी खुशी पा लेेेते हैं।
इतना भी आसान नहीं है
एक पिता होना ,
बड़ा मुश्किल होता है
एक पिता का जीवन जीना।
